अनुच्छेद-370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल

नई दिल्ली- 10 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 के फैसले पर पुनर्विचार के लिए बुधवार को एक याचिका दाखिल की गई है। नेशनल कांफ्रेंस,पीडीपी,पीपुल्स मूवमेंट, जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और सीपीआईएम के यूसुफ तारिगामी ने फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच ने 11 दिसंबर, 2023 को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जा हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को सितंबर, 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने लद्दाख को अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को सही करार दिया।

कोर्ट ने कहा था कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था। चीफ जस्टिस ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और ये अनुच्छेद 1 और 370 में प्रदर्शित है। चीफ जस्टिस ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत में विलय के बाद संप्रभू राज्य नहीं रहा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!