वैशाली- 03 अगस्त। बिहार के वैशाली जिले में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। महुआ-ताजपुर मार्ग पर सड़क किनारे स्थित कई दुकानों को रौंंदते हुए बेकाबू हाइवा एक लाइन होटल में जा घुसा। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पर पातेपुर पीएचसी प्रभारी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया। इधर घटना के बाद लोगों ने हाइवा चालक को दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। फिलहाल लोगों ने सड़क जाम कर रखा है।
बुधवार दोपहर करीब दो बजे पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग पर बहुआरा चौक के पास ताजपुर की ओर से आ रहा एक हाईवा बेकाबू होकर चौक स्थित चार-पांच दुकानों को रौंदते हुए एक होटल में जा घुसा। इस हादसे में सड़क से गुजर रही एक ई रिक्शा भी चपेट में आ गई। ई रिक्शा चालक पातेपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी मो क्यूम अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र मो मुबारक समेत ई-रिक्शा पर सवार एक महिला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के लस्कारा गांव निवासी मनीष चौधरी की पत्नी जगमाया देवी और लाइन होटल में बैठे बहुआरा गांव निवासी देवेंद्र सहनी के 17 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन लोग घायल हो हो गए। इसके बाद चीखपुकार मच गई। लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया।