मधुबनी- 22 मई। अध्यापक नियुक्त नियमावली 2023 के विरोध में समाहरणालय के समक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में षिक्षकों ने सत्याग्रह आंदोलन जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में सोमवार से शुरू किया। सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम 22 मई से 03 जुन तक चलेगा। सत्याग्रह आंदोलन को सम्बोधित करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव शम्भु कुमार झा ने कहा कि यह नियमावली शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार हमे बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे। सरकार का यह तानाशाही रवैया से विद्यालय के पठन पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। उन्होने कहा कि नियमावली के वापसी और शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने तक आन्दोलन जारी रहेगा।
मौके पर पवन सिंह,कामेश्वर कुमार,दिलीप सिंह,गौरी कांत मिश्र,कुमार पशुपति नाथ,औबेदुल्लाह,मनोज कुमार,रंजीत पासवान,अखिलेश ठाकुर,रविंद्र कुमार,खुर्शीद आलम,प्रभास चोधरी,कोषाध्यक्ष संजीव नयन,रविंद्र कुमार,प्रकाश कुमार,सुभद्रा यादव,बबिता कुमारी,आरती कुमारी,झमेली राम,राजेश कुमार,रामशोवित यादव,सुभाष कुमार,रामबिलाश महतो,प्रमोद कुमार,उज्ज्वल कुमार,अनूप कुमार,प्रदीप कुमार सिंह,बिघ्नेश झा, सुधीर कुमार,सुनील कुमार,मुकेश कुमार,मीनाक्षी कुमारी,आभा कनक,नवीन कुमार,कृष्ण कुमार,वेदानंद,बसंत ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिका,पुस्तकालयाध्यक्ष,शिक्षकेत्तर कर्मी मौजुद थे।
