अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ का 5 मार्च को होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

एक्शन-एडवेंचर और ड्रामे से भरपूर अक्षय कुमार की एंटरटेनर फ़िल्म ‘राम सेतु’ अपने वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के लिए तैयार है। अक्षय कुमार की यह फ़िल्म रविवार, 5 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित की जाएगी। इस फ़िल्म में अक्षय के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव कंचराना और एम नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा की लिखित और निर्देशित फिल्म ‘राम सेतु’ की कहानी एक नास्तिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुरातत्वविद् से विश्वासी बने डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) हैं। समय रहते ‘राम सेतु’ के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहते हैं ताकि बुरी शक्ति आकर भारतीय विरासत के इस स्तंभ को नष्ट न कर पाए। यह एक पारिवारिक फिल्म है। निर्देशक का मानना है कि ‘राम सेतु’ बेहद रोचक, उत्साहित और एक्शन-एडवेंचर एंटरटेनर फ़िल्म है, जिसका एक-एक सीन आपको अगले दृश्य के लिए बांधे रखेगा।

फिल्म ‘राम सेतु’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर अक्षय कुमार का कहना है कि ‘राम सेतु’ हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में निहित है। हमारा प्रयास है कि हम दर्शकों को विजुअली एक अद्भुत फ़िल्म की अनुभूति कराए जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे सभी को बताया जाना चाहिए। विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए मैं रोमांचित हूं। स्टार गोल्ड चैनल पर ‘राम सेतु’ फिल्म को अब आप अपने परिवार के साथ घर बैठे आनंद ले सकते हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “अभिषेक और उनकी पूरी टीम ‘राम सेतु’ जैसी अद्वितीय भारतीय कहानी लेकर आयी हैं। यह हर इंडियन के लिए गर्व महसूस करने वाली फिल्म है और मुझे खुशी है कि अब यह स्टार गोल्ड पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर के माध्यम से और भी अधिक प्रशंसकों तक पहुचेगी।”

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!