
हम सब की है जिम्मेदारी,रोकें कोरोना के तीसरी लहर को: विभय झा
पटना-03 जनवरी। देश के साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्वयंसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा ने कहा कि हम सब लोगों के लिए वर्तमान की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह है कि मिलकर कोरोना के प्रसार को रोकें। इसके लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जो सलाह दी है, उसके अनुसार व्यवहार करें। कोरोना अनुरूप व्यवहार ही हमें इस महामारी से बचाएगा।
एक सवाल के जवाब में युवा भाजपा नेता व अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर चीजों को कर रही है। मंगलवार को राजधानी पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है, जिसमें यह तय होगा कि राज्य में कितनी और कहां पाबंदी लगाई जाए। लेकिन हमारा मिथिलावासियों से आग्रह है कि हम सब एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें। अपने आस पड़ोस में किसी को अधिक परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखें।
विभय कुमार झा ने बताया कि कोरोना के समय में अभ्युदय ने गांव-गांव जाकर राशन किट, भोजन सामग्री, कपड़ा, दवा, मास्क, सेनिटाइजर और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी अपने स्तर से किया है। कई लोगों को उचित मेडिकल सुविधाओं के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाया है। हमारे साथी इस बार भी तैयार है। हमारी जो क्षमता और सामर्थ्य है, उसके अनुसार हम लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि अभी प्रतिकूल समय है। जरूरत के हिसाब से ही कहीं आना जाना करें। जितना संभव हो सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचना चाहिए।



