
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अडाणी प्रकरण, हिंडनबर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली- 03 फरवरी। भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वकील मनोहर लाल शर्मा ने शुक्रवार को जनहित याचिका दाखिल कर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जांच की मांग की है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट आई है।
याचिका में शार्ट सेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए निवेशकों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। शर्मा ने याचिका में हिंडनबर्ग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं 120बी और सेबी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
याचिका में हिंडनबर्ग की भूमिका की जांच किए जाने की मांग की गई है। याचिका में यह सवाल भी पूछा गया है कि क्या यह सेबी की जिम्मेदारी नहीं थी कि वो शॉर्ट सेलिंग पर रोक लगाए। याचिका में कहा गया है कि रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडाणी के शेयर्स की शॉर्ट सेलिंग हुई जिसकी वजह से शेयर मार्केट में भारी गिरावट हुई है।



