
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए 93 से 98 नंबर लाने पर सफलता मिलनी चाहिए:
पटना-05 जून। संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा ली गई, जिसमें लाखों विद्यार्थी सम्मिलित हुए पूछे गए प्रश्न विषयी मूल अवधारणाओं को अद्यतन जानकारी से जोड़कर मूल अवधारणाओं के साथ-साथ तथ्यात्मक प्रश्न भी काफी स्पष्टता के साथ दृष्टिगोचर हो रहे इतिहास,भूगोल,कृषि,अर्थव्यवस्था एवं संविधान से पूछे गए प्रश्नों को देखा जाए,तो लगभग दो तिहाई से अधिक इन्हीं क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गए हैं। अर्थशास्त्र,भूगोल,पर्यावरण,करेंट अफेयर्स के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रश्न दिखाई दे रहे हैं इन चारों सेक्शन से लगभग • 60 प्रश्न पूछे गए हैं- इतिहास से लगभग 15 प्रश्न पूछे गए हैं। राजनीति शास्त्र के सेक्शन से 10-12 प्रश्न पूछे गए हैं, जो बेसिक के साथ-साथ अद्यतन जानकारियों पर आधारित हैं। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी पटना के सेन्टर हेड डा. कृष्णा सिंह ने कहा।
उन्होंने कहा कि संविधान के लगभग सभी प्रमुख अध्याय से प्रश्न हैं। विज्ञान के क्षेत्र से लगभग 15 प्रश्न पूछे गए हैं जो कि बेसिक प्रश्न हैं, लेकिन Technology Current Affairs आधारित हैं। तथा पिछले कुछ समय में जो सामान्यतः न्यूज में लेकिन शुद्ध रूप से Current के प्रश्नों को देखा जाए,तो काफी कम संख्या में प्रश्न पूछे गए हैं। संपूर्ण प्रश्नों को प्रकृति देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि विषयों को Current से जोड़कर प्रश्न पूछे गए हैं। विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं तक की एनसीईआरटी के बेसिक अवधारणाओं को अच्छे से पढ़ा हो और साथ-साथ उन बेसिक अवधारणा से संबंधित आधुनिक गतिविधियों को रिलेट करके पढ़ा हो उनके लिए स्थिति काफी अच्छी होगी आने वाले वर्षों में भी विषय मूल ज्ञान आधारित प्रश्नों के पूछे जाने की संभावना है कुल मिलाकर यूपीएससी जैसे प्रश्न पूछती है वैसे प्रश्न बहुवैकल्पिक प्रकृति के हैं। तथा सही उत्तर से बने युग्म पर आधारित हैं। जो विद्यार्थियों को थोड़ा परेशान करते हैं, परंतु फिर भी जिन विद्यार्थियों ने संपूर्णता से बेसिक ज्ञान को पढ़ा होगा, उसके लिए फायदे की स्थिति होगी पूरे प्रश्न के अवलोकन से प्रतीत होता है कि 93-98 नंबर लाने वाले विद्यार्थी का चयन होना चाहिए, चूंकि CSAT Qualify Nature का है, इसलिए सामान्य रूप से अच्छी तैयारी कर रहे विद्यार्थी से आशा है कि वे इसे पास कर ही लगे मैंने पिछले वर्ष भी प्रश्नों के Analysis में ये बताया था कि इसी Pattern पर प्रश्न आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जायेंगे, जो कि इस बार के प्रश्नों को देखकर सही प्रतीत होता है। जिन विद्यार्थियों ने मेरे पिछले वर्ष के Analysis को ध्यान रखकर अपना Preparation किया होगा। उनकी स्थिति इस बार काफी अच्छी होती।



