
सनकी पिता ने की पुत्र की हत्या, गिरफ्तार
चराईदेव (असम)- 06 मार्च। चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी इलाके में पिता द्वारा बेटे की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि सोनारी नगर के समीप टियक चाय बागान के पास महखूंटी गांव में बीते 20 फरवरी की रात को बिश्वजीत बनिया ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपने पुत्र अजय बनिया उर्फ सनातन को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद हत्यारे पिता ने सोनारी पुलिस थाने में अपने बेटे के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
बेटे की हत्या करने के बाद मानसिक तनाव का शिकार बिश्वजीत ने घटना की जानकारी दो सप्ताह बाद पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी नितुल कुमार रंगहांग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने हत्या के लिए व्यवहृत लोहे की रॉड के अलावा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने हत्या के आरोपित पिता बिश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।



