
ताज़ा ख़बरें
श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, ईस्टर धमाकों के पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा
कोलंबो- 09 अप्रैल। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने ईस्टर संदेश में आज कहा है कि 2019 में देश में हुए धमाकों के सभी पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा। कानूनी कार्रवाई निष्पक्ष रूप से और बिना किसी दबाव के जारी है।
विक्रमसिंघे ने कहा है कि सरकार सभी नागरिकों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय आतंकी संगठन नेशनल तौहिद जमात के ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों में 21 अप्रैल, 2019 को 11 भारतीयों समेत 270 लोगों की जान गई थी। यह संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध है।



