शराब के साथ रेलवे कर्मी सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी/बिहार। नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड में बीते रविवार की रात थाना के गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को देख एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। युवक पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा । पुलिस की गश्ती दल के जवानों ने खदेड़ कर उक्त युवक को पकड़ा। पकड़ाये युवक के नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम अनिल कुमार सोरेन 30 वर्ष ग्राम कमरू तेलियाडीह वार्ड नंबर 10 थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई बताया। युवक के कमर से एक बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार पकड़ाया युवक समस्तीपुर डिविजन के सहरसा जिला में सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क के रूप में कार्यरत है। कुछ साल पूर्व वह मधुबनी में पदस्थापित था। पकड़ाये युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने माल गोदाम रोड के ही रहने वाली एक महिला तस्कर का नाम बताया जिससे वह शराब की खरीद किया था। गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एसआइ उमेश सिंह ने नगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार को सूचना देकर महिला सिपाहियों के सहयोग से अवैध शराब बेचने वाली महिला तस्कर के घर पर छापेमारी की। माल गोदाम रोड में रहने वाली महिला तस्कर के घर से प्लास्टिक के बोरा में रखे 29 बोतल नेपाली देसी शराब एवं एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। महिला तस्कर की पहचान दाना देवी 55 वर्ष माल गोदाम रोड के रूप में हुई । महिला धंधेबाज दाना देवी को पुलिस ने पूछताछ में बताया कि इंदल कुमार एवं सूरज कुमार महतो दोनों गदियानी निवासी शराब तस्कर शराब की सप्लाई करता है और अभी शराब की खेप लेकर आने वाला है। पुलिस ने वहां जाल बिछाया। कुछ ही देर में तेरह नंबर गुमटी की ओर से एक मोटरसाइकिल वो एक स्कूटी पर सवार होकर दो तस्कर शराब की खेप लेकर वहां पहुंचा। मोटरसाइकिल सवार तस्कर को पुलिस के द्वारा जाल बिछाने की भनक लगते ही वह तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। वहीं स्कूटी सवार शराब तस्कर पुलिस की घेराबंदी देख स्कूटी छोड़कर भागने लगा। पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। पकड़ाये स्कूटी सवार तस्कर की पहचान इंदल कुमार उम्र 19 वर्ष वार्ड नंबर 5 का निवासी के रूप में हुई। स्कूटी में एक बोरा में रस्सी से बंधा शराब बरामद किया गया। बोरे में बंधा हुआ 99 बोतल कुल 38 लीटर अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया। इस मामले में एक रेलवे कर्मी सहित एक महिला व एक पुरुष तस्कर मिलाकर कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई ।



