
बिहार
लालू यादव के साले साधु यादव को तीन वर्ष की सजा
पटना- 30 मई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साल पूर्व विधायक साधु यादव को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल कैद की सजा सोमवार को सुनाई है। वर्ष 2001 के 18 जनवरी को संयुक्त परिवहन कार्यालय में साधु यादव ने अधिकारियों के साथ मारपीट की थी। इसी मामले में कोर्ट ने साधु यादव को तीन साल की सजा सुनाई है।



