
क्राइम
रिश्वत लेते रंगे हाथों जूनियर असिस्टेंट गिरफ्तार
नलबाड़ी (असम)-04 अक्टूबर। राज्य की विजिलेंस एवं एंटी करप्शन डायरेक्टोरेट की एक टीम ने नलबाड़ी पीएचई विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय की एक जूनियर असिस्टेंट जुनू कलिता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जूनियर असिस्टेंट ने ठेकेदार को लाइसेंस जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने को तैयार शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सतर्कता आयुक्त कार्यालय में की थी। शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर बुधवार को सतर्कता आयुक्त कार्यालय की एक टीम ने कार्यालय में शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार करने के तुरंत बाद अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।