
बिहार
मोदी की मां को गाली देने वाले भी मोदी के द्वारा सुविधा का लाभ उठा रहे हैं: शाहनवाज
मधुबनी- 22 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने वाले भी मोदी के योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। रविवार को बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कही। उन्होंने कहा कि सभा में उपस्थित भीड़ ने साबित कर दिया कि आप मोदी और नीतीश के साथ है। एक बार फिर पातेपुर में राजद की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिया गया है। श्री हुसैन ने तेजस्वी यादव पर गरजते हुए कहा कि आप सावधान हो जाए। हमारे नेता की मां को गाली देना बंद करें। नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है। हमें इस बात का दुख होता की जब जब राजद के लोग कमजोर होते हैं तो गाली-गलौज करना शुरू करते हैं। केन्द्र की मोदी जी के सरकार में बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये दिया गया। तेरह अमृत भारत, नमो भारत ट्रेन का परिचालन, सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, कई एयरपोर्ट, गंगा जी पर पुल का निर्माण के अलावे बिहार को कई तरह के योजनाओं का लाभ मिला। हम लोग लालटेन का सुर को मिटा देगे। आने वाले समय में बच्चे अपने पिता से लालटेन और लालटेन युग की कहानी सुनेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं। 125 युनिट फ्री बिजली, नलजल योजना का लाभ, ग्यारह सौ पेंशन की राशि अब हर परिवार के महिलाओं के खाते में दस हजार की राशि भेजा जा रहा है। मोदी जी को गाली देने वाले भी पांच लाख तक की ईलाज का लाभ ले रहे हैं। हमारी सरकार और हम लोग काम करने वाले लोग हैं। विपक्ष का नाम लेते हुए कहा कि आज मुसलमानों को डरा कर वोट ले रही है। नीतीश कुमार के शासनकाल में दंगा, फसाद नहीं हुआ। मुसलमानों के लिए भी कई तरह की योजनाओं को लाया गया। मदरसा शिक्षकों का वेतन, कब्रिस्तान की घेराबंदी समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री अगर सीता जी का मंदिर बना रहे हैं तो हज भवन का निर्माण भी करा रहे हैं। लालू यादव की सरकार में मुसलमानों को क्या मिला। केन्द्र की मोदी और बिहार में डबल इंजन की सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है। आजकल प्रशांत किशोर कह रहा हैं कि जीतने के बाद पीके रहेगा।
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मोदी और नीतीश की जुगलबंदी से देश व बिहार का विकास हुआ है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में दलित व पिछड़े को सम्मान मिला है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर काम किया है। जीविका दीदीयो के खाते में दस हजार रुपये भेजा जा रहा है।
सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को अलग पहचान दिलाने का काम किया। डबल इंजन की सरकार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, बिजली एवं कृषि के क्षेत्र में काम किया है।
विधायक मीना कामत ने कहा एनडीए के कार्यकाल में बिहार का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में वर्षो से लंबित कार्यों को कराया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नारी सशक्तिकरण पर काम कर रही है। सोमवार को 50 लाख जीविका दीदी के खाते में दस हजार रुपये भेजा जा रहा है। आगामी 25 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं और कुछ सौगात मिलने की उम्मीद है।
जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिलाओं को सम्मान मिला है। पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी, 125 युनिट फ्री बिजली के अलावे सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर काम हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रीयांशु झा व संचालन जदयू के राजेन्द्र राम ने किया। कार्यक्रम को
डाॅ भारती मेहता, अजय कुमार कुशवाहा, हिमांशु पटेल, अमित सिंह,विक्रमशिलि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम प्रमुख उषा सिंह, हरी नारायण यादव, मंगल बिहारी कामत, जहीर मलमली, राम बाबू दास समेत अन्य मौजूद थें।
अतिथियों को मखान का माला व अंग वस्त्र एवं मिथिला चित्र भेंट कर सम्मानित किया।