
मुजफ्फरपुर से 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी- 07 जुलाई। रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना स्थित सराईगंज टावर के पास से जिले के टांप 10 में शामिल पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी आजाद शत्रु उर्फ शत्रुउर्फ नूनू को मधुबनी पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त फाइनेंस मैनेजर से टैब मोबाइल एवं नौ हजार रूपये लूट मामले में के साथ जिले के विभिन्न थानों में पूर्व से हत्या,रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांडो में आरोपित है, जो अभी तक फरार चल रहा था। मालूम हो कि पांच मई 2023 को जगत गांव से मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली खरंजा सड़क कृष्णा पब्लिक कोचिंग सेंटर के पास भारत फाइनेंस मैनेजर से टैब,मोबाइल व नगद नौ हजार रूपए लूट मामले में रहिका पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर दरभंगा जिला के रैयाम थाना क्षेत्र के रजौरा रही टोल से नरेश चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी को लुटे हुए रुपए में से दस हजार एवं आधार कार्ड लूट में उपयोग बुल्लू कलर अपाची मोटर साइकिल के साथ पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि कांड के मुख्य व जिले के टांप 10 में शामिल 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी आजाद शत्रु अभी तक फरार चल रहा था।रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र जानीपुर गांव के सुनील मिश्रा के पुत्र आजाद शत्रु उर्फ शत्रु उर्फ नुनु को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया।



