
मिथिला हाट में होगी अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था, DM ने दिया प्रस्ताव भेजने का निर्देश
मधुबनी- 10 जनवरी। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सहित जिले के 54 अधिकारियों ने धान अधिप्राप्ति को लेकर जिले के 270 पैक्स का औचक निरिक्षण किया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने झंझारपुर अररिया संग्राम पैक्स लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तेजी के साथ धान अधिप्राप्ति कार्य करने एवं ससमय किसानों के खाते में पैसा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आगंतुकों की भीड़-भाड़ को देखते हुए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था को लेकर एसडीएम एवं अंचलाधिकारी को स्थल चयन कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने राजनगर खादी भंडार केंद्र स्थित सूत कताई एवं वस्त्र बुनाई केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।