
माकन ने राजस्थान के हालात से कांग्रेस अध्यक्ष को कराया अवगत
नई दिल्ली- 26 सितंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि उन्होंने और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान के मौजूदा राजनैतिक हालात से अवगत करा दिया है। माकन ने सोमवार शाम सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राजस्थान के हालात पर लिखित रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिसे वह जल्द ही पेश करेंगे।
दस जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद माकन ने मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत पर सीधे तौर पर तो कोई सवाल नहीं उठाया लेकिन उन्होंने कहा कि गहलोत के लोगों ने उनसे तीन शर्तें रखी हैं। उनकी शर्तों के बारे में उन्होंने सोनिया गांधी को अवगत करा दिया है। माकन ने आरोप लगाया कि विधायकों की बात सुनने के लिए पार्टी की ओर से बैठक बुलाई गई थी लेकिन ये बैठक नहीं हो पाई। जबकि अलग से कुछ विधायकों ने बैठक की। ऐसा करना पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।
माकन ने कहा कि विधायकों ने शर्त रखी है कि राजस्थान के सीएम पद का कोई भी निर्णय 19 अक्टूबर के बाद होना चाहिए । उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है। अगर अशोक गहलोत 19 तारीख को कांग्रेस के मुखिया का चुनाव जीत जाते हैं तो क्या वह खुद सीएम पद का चुनाव करेंगे। उनकी यह बात व्यावहारिक नहीं थी। यह कन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट नहीं तो क्या है?
माकन ने कहा कि विधायकों की दूसरी शर्त थी कि सभी विधायकों से अलग-अलग नहीं मिला जाए बल्कि ग्रुप में बातचीत की जाए। माकन ने कहा कि वह चाहते थे कि सभी से अलग-अलग बातचीत कर उनके मत जाने जाएं। जिससे समाधान निकाला जा सके।
माकन ने कहा कि उनकी तीसरी शर्त यह थी कि जो 102 विधायक अशोक गहलोत के खेमें में हैं उन्हीं में से किसी एक को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए । माकन ने कहा कि उनकी तीसरी शर्त भी तार्किक नहीं थी क्योंकि यह फैसला लेने के लिए पार्टी की अपनी एक व्यवस्था है। जिसके तहत तय किया जाता है।



