
महाराष्ट्र में भारी बारिश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
मुंबई- 13 जुलाई। महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य में यही स्थिति बनी रहेगी। बारिश की प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव से स्थिति का जायजा लिया और संबंधित एजेंसियों से निरंतर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने दादर स्थित शिवाजी पार्क में स्मृति स्थल पर हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को अभिवादन किया, इसके बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि लगातार सभी जिलाधिकारियों से बातचीत चल रही है। बांधों से छोड़े जानेवाले पानी के बारे में समय-समय पर स्थानीय नागरिकों को सूचना दी जा रही है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि पूरी मशीनरी सजग और सतर्क है। किसी प्रकार की दुर्घटना न घटे इसके लिए सावधानी बरती जा रही है। दुर्भाग्य से यदि कोई घटना घटती है तो वहां तुरंत आपातकालीन स्थितियों पर नियंत्रण करने वाला दस्ता पहुंचेगा। अब तक जितने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है, उनके रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने की सूचना जिलाधिकारियों को दी गई है।



