
मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित हुआ सिमरी बख्तियारपुर का नगर परिषद भवन
सहरसा- 13 जनवरी। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय की सूरत बदलने लगी है। अब एंट्री गेट से ऑफिस आने के बाद दीवारों पर उकेरी गई सुंदर मधुबनी पेंटिग लोगों को आकर्षित करने लगी है। इस कार्य की पूरे नगर परिषद क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। नगर परिषद क्षेत्र के युवा यहां आने के बाद इन खूबसूरत दीवारों के साथ सेल्फी लेने से नही चूकते हैं।
यहां उकेरी गई आकर्षक मिथिला पेंटिग के साथ सेल्फी ले रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने कहा कि राज्य में स्वच्छता के मामले में सिमरी नगर परिषद को पहले पायदान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। अब उसकी ख्याति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह इलाका आजादी के पहले भी अपने प्राकृतिक सौंदर्य काफी प्रसिद्ध रहा था। नप ईओ ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद को स्मार्ट नगर परिषद बनाने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है।



