
भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
मधुबनी- 04 दिसंबर। भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को गश्त कर रहे एसएसबी जवानों ने मानव तस्करी के गंभीर मामले का खुलासा किया। सीमा स्तंभ संख्या- 246 के निकट नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे तीन पुरुषों और दो महिलाओं को पूछताछ के लिए रोका गया। प्रारंभिक पूछताछ में टालमटोल के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर मानव तस्करी की साजिश सामने आयी। जवानों ने सभी को लौकहा बाजार स्थित एसएसबी कैंप में लाया, जहां सहायक कमांडेंट अजीत कुमार ने उनसे गहन पूछताछ की। आरोपियों की पहचान 49 वर्षीय मो. आजाद आलम, 37 वर्षीय मो. मुशाहिद एवं 44 वर्षीय मो. तबरेज आलम के रूप में हुई। तीनों पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के भुतहा गांव के निवासी हैं। दोनों महिलाएं, जिनकी उम्र 33 और 22 वर्ष है, जिन्हो ने बताया कि आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर और लालच देकर कुछ महीने पहले नेपाल ले गए थे। वहां उन्हें कोई काम नहीं दिया गया और एक अन्य देश में ले जाने की साजिश रची गई। महिलाओं के विरोध और वापसी की मांग पर मामला बिगड़ गया। महिलाओं ने सहायक कमांडेंट को बताया कि नेपाल में रहने के दौरान अन्य लोगों ने जबरन उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उन्हें धमकी दी। एसएसबी ने तीनों पुरुषों और दोनों महिलाओं को लौकहा पुलिस को सौंप दिया। दोनों महिलाओं को झंझारपुर न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां दफा 183 बीएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है।



