
ताज़ा ख़बरें
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। स्वयं नड्डा ने सोमवार देर शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
नड्डा ने कहा, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।”
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कई महत्वपूर्ण नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। उनमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं।



