
बोहरा समुदाय ने मनाई ईद, दो साल बाद ईद की रौनक
उदयपुर/राजस्थान- 02 मई। रमजान के तीस रोजे पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने सोमवार को ईद उल फित्र का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
जहां दो साल से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया गया था एवं ईद के मौके पर पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज घर पर ही रह कर अदा की गई। वहीं, इस बार सोमवार को सारी पाबंदियां हटने के बाद समुदाय के लोगों ने ईद की खुशियां मनाई।
सोमवार सुबह उदयपुर की बोहरा समुदाय की विभिन्न मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोइयदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी एवं पुलां स्थित हाल में ईद की नमाज अदा की गई।
ईद की विशेष को लेकर समुदाय में विशेष उत्साह नज़र आया। दो साल बाद फिर बोहरा बहुल मोहल्लों बोहरवाड़ी, चमनपुरा और खारोल कॉलोनी में ईद की नमाज के बाद घर-घर में सेवइयां, मिठाई और एक दूसरे को मुबारकबादी का सिलसिला जारी रहा। समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज के बाद समाज और देशहित में दुआ की गई।



