
मधुबनी। बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने हरलाखी थाना क्षेत्र के मधुबनी टोल समेत कई कांड का पर्यवेक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से अवलोकन किए। तत्पश्चात हरलाखी थाना परिसर पहुंच चौकीदार परेड में शामिल होकर उपस्थित कर्मियों को क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि,शराब तस्करी,पंचायत चुनाव को ले उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संघीता व चोरी-डकैती की वारदातों को देखते हुए विशेष चौकस रहने समेत कई आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर क्षेत्र में शराब तस्करी, आदर्श आचार संघीता के अनुपालन व बॉर्डर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए चैकीदारों को निर्देशित किया गया है। पंचायत चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही कई कांड भी पर्यवेक्षण किये है। मौके पर थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, एएसआई आरपी प्रसाद, दफादार रामएकबाल सिंह, चौकीदार रामलखन पासवान, शत्रुघ्न पासवान, रामस्वरूप यादव, चंदेश्वर राय, चन्दर मंडल समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।



