
बिहार में शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों का तबादला
पटना- 25 जनवरी। बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के कई जिलों के डीईओ एवं डीपीओ,सहायक निदेशक और महाप्रबंधक का तबादला किया है। इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा विभाग ने अधिसूचना भी जारी की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक पश्चिम चंपारण (बेतिया) के डीईओ विनोद कुमार विमल को प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षक एवं परीक्षा बोर्ड पटना में तबादला किया गया है। बक्सर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण को मुख्यालय भेजा गया है।
माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक कुमार अरविंद सिन्हा को बक्सर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। सहायक निदेशक, जन शिक्षा योगेश कुमार को पश्चिम चंपारण (बेतिया) में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और दरभंगा के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया को पश्चिम चंपारण भेजा गया है। अधिसूचना में सभी पदाधिकारियों को अविलंब नये पद पर प्रभार देने का निर्देश विभाग ने दिया है।



