बिहार में पंचायत चुनाव की हलचल हुई तेज,मास्टर प्रशिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

मधुबनी/बिहार। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देशानुसार नगर भवन में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दे रहे वरीय मास्टर प्रशिक्षक शंकर प्रसाद सिंह एवं पवन कुमार लाल कर्ण आदि ने बताया की पंचायत आम निर्वाचन 2021 का चुनाव इस बार अलग तरह से होंगा। इन लोगों को चुनाव से संबंधित हरएक बिन्दुओं पर संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस बार मतदान केन्द्रो पर अधिक पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति किया जायेगा। इस बार के चुनाव मे चार पदों के लिए ईवीएम से एवं दो पदो के लिए बैलेट बॉक्स से मतदान होंगे। इसके लिए 31 अगस्त से 26सितंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्लस टु मनमोहन उच्च विद्यालय,रामपट्टी,मध्य विद्यालय रामपट्टी,प्लस टु गोकुल मथुरा सुड़ी समाज उच्च विद्यालय, मधुबनी,जीएमएसएस मध्य विद्यालय,मधुबनी,प्लस टू उच्च विद्यालय,रहिका,मध्य विद्यालय,रहिका एवं मध्य विद्यालय शंभूआर को अधिग्रहण किया गया है। गहन प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर प्रशिक्षक अपने-अपने संबंधित प्रशिक्षण केन्द्रो पर ससमय प्रशिक्षण देंगे।



