
बिहार में ओमिक्रोन से निपटने के लिए तैयारी पूरी: CM
पटना-20 दिसंबर। सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में अभी तक ओमिक्रोन का एक भी मामला नहीं आया है, लेकिन इसे लेकर राज्य में सतर्कता बरती जा रही है। ओमिक्रोन को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार हैं, इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सीएम ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट बिहार में हो रहा है, राज्य में रोजाना पांच लाख से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे, मौजूदा स्थिति और तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें की जा रही हैं। स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग पूरी तरह से चौकस है। ओमिक्रोन को लेकर अगर कुछ होगा तो जिस प्रकार कोरोना की आपात स्थिति में हमने अस्पतालों में बेड वगैरह की व्यवस्था की थी, उसी तरह इस बार भी सारे इंतजाम चाक चौबंद रहेंगे। ट्रीटमेंट में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसकी पूरी तैयारी है।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण का खतरा है। ऐसे में सजगता की जरूरत है। सभी को इसके लिए सजग रहना चाहिए। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने कोरोना टीका ले लिया है, लेकिन जो बच गये वो भी जल्द से जल्द टीका ले लें।



