
बिहार में आज मिले 4063 कोरोना के मरीज, पटना में 999 नये संक्रमित मिले
पटना- 19 जनवरी। बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच थोड़ी राहत मिली है। पिछले बिहार में आज 4063 कोरोना के नए मरीज मिले है, इनमें पटना में 999 नये संक्रमित पाये गये हैं। पिछले चौबीस घंटे में तुलना की जायें तो कोरोना संक्रमण में कमी आई है। मंगलवार को बिहार में कुल 4551 मामले सामने आए थे वही आज 4063 मामले मिले हैं। कल की तुलना आज बिहार में 488 मामले कम पाये गये हैं। यह जानकारी कोरोना टेस्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है ।
पटना के आकड़ों पर यदि ध्यान दिया जाये तो पटना में भी ये आकड़े कम हुए है । मंगलवार को पटना में 1218 मामले थे जो आज घटकर 999 हो गये हैं। कल की तुलना 219 केसेज आज पटना में कम मिले है। बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज अब 30481 हो गयी हैं। एक्टिव केसेज में भी कमी आई है। इससे पहले 33883 एक्टिव केसेज दर्ज की गयी थी।



