
स्पोर्ट्स
बिहार बैडमिंटन टीम में मधुबनी के सौरव का चयन
मधुबनी- 03 जुन। राजनगर निवासी सौरव मिश्रा का एसजीएफआई के लिए बिहार बैडमिंटन टीम में शनिवार को चयन हुआ। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के लिए प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 जून तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में होना सुनिश्चित है। 17 वर्षीय सौरव मिश्रा वर्तमान में ग्यारहवीं वर्ग का छात्र है। सौरव मिश्रा के उत्कृष्ट चयन पर मधुबनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुरेश बैरोलिया ने शुभचिन्तन आशीर्वाद दिया। उन्होन कहा कि एशोसियेशन चाहती है कि जिले से और भी बैडमिंटन खिलाड़ी सौरव की तरह बिहार ही नही, बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिला का नाम रौशन करें। मौके पर अजयधारी सिंह एवं अमित महासेठ ने सौरव को आशीष शुभकामनाएं दिया।



