
बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में नवादा थानाध्यक्ष विजय सहित 3 पुलिस अफसर निलंबित, SP ने की कार्रवाई
नवादा- 13 अक्टूबर। बालू के अवैध धंधे में माफियाओं के संरक्षक बने नवादा के टाउन थाना प्रभारी विजय कुमार सहित तीन पुलिस पदाधिकारियों को एसपी गौरव मंगला ने निलंबित कर दिया है ।रजौली के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नवादा नगर की कमान सौंपी गई है ।
नवादा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और उनके दो सहयोगियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। तीनों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा उक्त कार्रवाई कर भ्रष्टाचार से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने की बात कही।
बताया जाता है कि नगर के खरीदी बिगहा इलाके से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को नगर थाना की पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। उक्त ट्रैक्टर को नगर थाना परिसर में रखा गया था। जब्त ट्रैक्टर थाने से गायब हो गया। यूं कहे ट्रैक्टर को लेकर मालिक और चालक भाग गया या भगा दिया गया। साफ है कि टाउन थाना प्रभारी ने बड़ी रकम लेकर बालू माफियाओं के साथ उनके ट्रैक्टर को भी छोड़ दिया।चर्चाएं कई तरह की है। कहा जा रहा है की ट्रैक्टर को भागने के पहले बड़ा खेल हुआ।
मामला एसपी के संज्ञान में गया कि रिश्वतखोरी कर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। उन्होंने इसकी जांच कराई। फिर आगे की कार्रवाई की गई। एसपी ने सदर एसडीपीओ तथा नवादा के सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद से जांच करवाई। जांच के दौरान माफियाओं से सांठगांठ के बाद मोटी रकम लेकर ट्रकछोड़े जाने की बात सामने आई ।इन्हीं मामलों में एसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है ।एसपी गौरव मंगला ने बताया कि इसकी गहन छानबीन की जा रही है ।जरूरत पड़ी तो पुलिस में शामिल ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा।



