
बस की टक्कर से बाइक सवार 5 वर्ष के मासूम सहित पति-पत्नी व मां की मौत
लखीमपुर खीरी- 03 जुलाई। स्थानीय थाना कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र के खंभार खेड़ा मिल के पास एक ही परिवार के चार लोग एक बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे। इस दौरान तेज गति से आ रही लखीमपुर तिकोनिया यूनियन की बस ने टक्कर मार दी। घटना में पति पत्नी व मां सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार श्रवण कुमार (27) पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम खंभार खेड़ा धौराहरा थाना कोतवाली लखीमपुर अपनी पत्नी प्रज्ञा देवी (32) व अपनी मां सीमा देवी (60) सहित पुत्र लकी (5) को एक ही बाइक पर बैठा कर शनिवार को थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर पकरिया ले गए थे। रविवार को श्रवण एक ही बाइक पर पूरे परिवार को बैठा कर वापस अपने घर ला रहे थे। सुबह करीब 9:30 बजे खंभार खेड़ा धौराहरा गांव से करीब 500 मीटर पहले लखीमपुर की ओर जा रही प्राइवेट बस यूपी 45 टी 4065 ने सामने से खंभार खेड़ा मिल के पास जोरदार टक्कर मार दी। जिससे परिवार के सदस्य रोड से करीब 100 मीटर दूर उछल कर जा गिरे। घटना के बाद बस सवार मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने प्राइवेट बस को मेला मैदान से पहले रोक लिया। बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर फूलबेहड़ थाना व कोतवाली सदर की पुलिस पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस द्वारा भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक श्रवण व उसकी पत्नी, मां व पुत्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस लखीमपुर भेज दिया गया है।