
फेसबुक,व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के माध्यम से पीएम,सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
कासगंज-04 जनवरी। जिले के थाना सिढपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री,गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री के फोटो को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बकावली निवासी युवक गौरव पाल ने इंटरनेट मीडिया के अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम पर देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के चित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली में दर्ज कराई।
एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच प्रारंभ करा दी। थाने में तैनात उपनिरीक्षक योगेश चंद्र गौतम ने इस मामले में जांच पड़ताल कर संबंधित आरोपी गौरव पाल को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मनजीत सिंह राठौर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा किए गए कृत्य के समस्त दस्तावेज भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया संबंधित आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



