
फिल्म ‘ब्लाइंड गेम’ मई माह में होगी रिलीज
प्रयागराज- 03 अप्रैल। सिने स्टार, फैशन डिजाइनर और वर्ल्ड वाइल्ड फोटोग्राफर मनु पुरवार ने शनिवार को कहा कि एक अच्छा एक्टर बनने के लिए आत्मविश्वास, जुनून और धैर्य जरूरी है। क्योंकि एक अच्छे कलाकार के लिए यह तीनों चीजें उसमें होना सबसे जरूरी है। तभी एक्टर बुलंदियों तक पहुंच सकता है और लंबे समय तक टिका रहता है। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड गेम फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, जो मई के अंतिम हफ्ते में रिलीज होने जा रही है।
उन्होंने बताया कि ऐसे में कुछ समय परिवार के साथ बिताने के लिए मुम्बई से आज प्रयागराज आया हूं। मनु पुरवार प्रयागराज कटरा चौराहे के माधव कुंज अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज और उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने अभी तक लाइव इन कैमरा, राब्ता, मिस्टर डॉन सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। मनु पुरवार ने बताया कि वह एक्टिंग के साथ फैशन डिजाइनर और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफर भी हैं। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और फैशन डिजाइनर सरोज खान के साथ भी काम किया है। अभिनय पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आजकल के युवा जो फिल्मी जगत या रंगमंच से जुड़ना चाहते हैं या जुड़े हैं उनमें एक अच्छा अभिनेता बनने के गुण होते हैं। लेकिन सबसे बड़ी कमी उनमें होती है कि वह आत्मविश्वास, जुनून और धैर्य से सफलता का इंतजार नहीं करते। जबकि फिल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड और बॉलीवुड का कोई भी एक्टर लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद बुलंदियों तक पहुंचता है। उन्होंने बताया कि जीवन में कई कठिन परिस्थितियों से गुजरा हूं, बहुत कुछ सीखा हूं और जीवन के उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि आज कठिन से कठिन किरदार को आसानी से निभाने में कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन इसके लिए आज भी बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ता है।
मनु पुरवार ने बताया कि उनकी नई ब्लाइंड गेम फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। वह सम्भवत मई माह के अगले हफ्ते तक रिलीज होगी। जिसमें उन्होंने लीड रोल किया है। इसमें भी कई सीनियर एक्टर और अभिनेत्रियां सहित अन्य कलाकार हैं। उन्होंने बताया कि वह भी सिनेस्टार और शादी के महानायक अमिताभ बच्चन के जीवन संघर्ष और उनसे प्रेरणा लेते हैं। इससे जिंदगी में आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मुम्बई में जब लोग सुनते हैं कि मैं संगम के किनारे का रहने वाला हूं तो उनका पहला प्रश्न होता है कि वह भी महानायक अमिताभ बच्चन के संगमनगरी से हैं। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते तक प्रयागराज में परिजनों के साथ रहेंगे उसके बाद फिर मुम्बई चले जाएंगे।



