
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने को तैयारः MLA बचोल
मधुबनी- 18 फरवरी। बिस्फी विधानसभा के भाजपा के चारों मंडलों के अल्पकालीन विस्तारको की बैठक स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल के आवासीय परिसर रधौली में चहुटा-जगवन मंडल अध्यक्ष राज किशोर मिश्र बुलेट के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख का सत्यापन किया गया। सभी पंचायत अध्यक्षों को बुध कमेटी का गठन जल्द कर लिए जाने का निर्देश दिए गए, ताकि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया जा सके, वही बैठक में पीएम के मन की बात की 100वां एपिसोड की तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। कार्यकर्ताओं को सुनमे को लेकर ऐप डाउनलोड करने पर चर्चा की गई। बैठक में बचे हुए सभी संगठन कार्य को पूर्ण करने के लिए विस्तारको को 19 फरवरी से 21 फरवरी तक करने का संकल्प लिया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यकर्ता के बल पर ही आज भाजपा विश्व स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने को तैयार है। सभी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
मौके पर राम शकल यादव, अभिजीत पासवान,प्रकाश झा,विष्णु देव सहनी,मुकेश कुशवाहा,सुजय यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।



