
प्रथम प्रयास में सफल होने के लिए सिद्धांतों का पालन करें: ए.के.मिश्रा
पटना- 17 मई। अधिकांश लोग अपने आखिरी प्रयास तक कोशिश करते रहते हैं लेकिन यह सोच लेना कि में सारे attempt लेने वाला हूं यह गलत है। इसलिए अपने आप को एक निश्चित समय अवधि दें। तथा माइंड को उसी अनुसार सेट करें कि हमको एक निश्चित समय में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेना है। जब तक हम अपने मांइड को लक्ष्य नहीं देंगे माइंड हमेशा भटकता रहेगा। उक्त बातें चाणक्य आई ए एस academy के फाउंडर एवं चेयरमैन सक्सेस गुरु ए.के. मिश्रा ने यूपीएससी और बीपीएससी के लिए तैयारीरत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पटना सेंटर में कहीं सक्सेस गुरु बिहार के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए आज पटना शहर में मौजूद थे। ए.के.मिश्रा ने आगे बताया की यूपीएससी के पूरे सिलेबस को इस तरह बनाया गया है जिससे आपके जीवन में काफी बदलाव आये।
तीन गोल्डन स्टेप्स ऑफ स्मार्ट प्रिपरेशन आप क्या देखते हैं, आप क्या सुनते हैं, आप क्या बोलते हैं यदि आप उसके लिए सजग नहीं है तो इसका जिम्मेदार आप खुद है।
RIGHT UNDERSTANDING OF THE PRESCRIBED SYLLABUS सिलेबस को इस तरह बनाया गया है कि उसे पढ़ते पढ़ते मानसिक रूप से आप पहले आईएस बनेंगे तब सामाजिक रुप से सिलेक्शन पाएंगे।
सिलेबस को लिखें और अपना खुद का नोटबुक बनाए प्रतिदिन अपने सिलेबस को देखें। अपने वैकल्पिक विषय का चयन समझदारी पूर्वक करे। ऑप्शनल सब्जेक्ट का सिलेक्शन अपनी लाइफ के पार्टनर को ढूंढने जैसा होना चाहिए। कोई भी सब्जेक्ट लेने के बाद लगभग 5 महीने की तैयारी से उसमें 60% लाया जा सकता है। पिछले 10 वर्षों के प्रश्नों को लगातार देखना है और फिर मॉडल प्रश्नों पर अभ्यास करना है।
- Set your goal with clarity
पांच गोल्डन रूल्स ऑफ सक्सेस इन सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन Why and when तय करें और आप जहां जाना चाहते हैं उसे लिखें।
- Make a meticulous action plan
परीक्षा के 15 दिन पहले अपने तैयारी को समाप्त कर दें।
- Proactive and practical time management
- Read, think, write, speak and revise
दो घंटे में डेढ़ घंटा पढ़े, 15 मिनट उसके बारे में सोचे, 15 मिनट लिखें उसके बाद आप अपने उस टॉपिक को बोलकर किसी को समझाए और weally उसका रिवीजन करें।
- Make your own notes अपना खुद का नोट्स बनाएं।
इस से पहले चाणक्य आई ए एस Academy पटना के डायरेक्टर डॉ कृष्णा सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताते हुए कहा की पिछले 30 वर्षों में ये संस्थान करीब 5000 से ज्यादा आईएएस. आईपीएस अफसर देश को दे चुका है, 64वी और 65वी बीपीएससी परीक्षा में इस संस्थान से 212 विद्यार्थियों ने



