
पानी के टैंक में डूबने से मासूम 3 भाई-बहन की मौत
भीलवाड़ा/राजस्थान। 26 अक्टूबर। भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में मंगलवार देर शाम पानी के टैंक में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी। इसमें दो भाई व एक बहन हैं। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। बदनोर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाने के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी महेंद्रसिंह रावत सूरत में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी व तीन बच्चे गांव में ही रहते है। पत्नी आज अपरान्ह में कहीं काम पर गयी तब बच्चे घर में ही खेल रहे थे। उसके वापस घर पहुंचने पर बच्चों के न मिलने पर आस पास तलाश की पर पता नहीं चला। काफी तादाद में ग्रामीणों ने तलाश की इसी दौरान घर में ही बने पानी के टैंक में तीन बच्चों के शव मिले तो ग्रामीण सहम गये। ग्रामीणों ने बदनोर पुलिस के सहयोग से 6 वर्षीय सीमा, 4 वर्षीय नरेंद्र एवं 2 वर्षीय पंकज के शवों को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही इस बदनोर कस्बा के लोगों की भीड़ जुट गई। दर्दनाक मंजर देख हर कोई रो दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बदनोर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदनोर के पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।



