
पर्यटक स्थल चायल में देह व्यापार का भंडाफोड,होटल मालिक सहित कई हिरासत में
सोलन- 06 मार्च। जिले के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चायल के समीप नगाली में बने रिसोर्ट से शनिवार रात पुलिस ने छापा मारकर अनेतिक व्यापार के आरोप में पंजाब, हरियाणा के युवाओं व लड़कियों सहित होटल मालिक को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस थाना कंडाघाट को इस बारे सूचना प्राप्त हुई थी कि नगाली गाँव में स्थित नेचर विला रिसोर्ट में पंजाब, हरियाणा से कुछ लोग युवतियों के साथ पहुंचे हैं जहां कुछ अनेतिक व्यापार की संभावना है । इस सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने वहां मुजरा होता पाया जिसमें पांच युवतियां डांस कर रही थीं। ये कार्रवाई रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब की गई बताई गई है ।
डीएसपी संतोष शर्मा की अगुवाई में रेडिंग पार्टी मौके वारदात पर पहुंची थी । पुलिस को शिकायत मिली थी कि चायल के समीप इस होटल में बाहरी राज्यो के दस लोग पांच युवतियों के साथ पहुंचे हैं और होटल में रात के समय डांस चला हुआ है। इस मामले को जिस्म फरोशी के साथ जोड़कर देखते हुए पुलिस हरकत में आई और सभी लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके पर डांस करने वाली युवतियों की उम्र करीब 24 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है । ये लड़कियां पंजाब की रहने वाली बताई गई हैं । इनकी पूरी पहचान को पुलिस द्वारा गुप्त रखा गया है। डीएसपी संतोष शर्मा के अनुसार पुलिस ने अनेतिक व्यापार के तहत रोकथाम की धारा सेक्शन तीन में मामला दर्ज किया गया है । इस मामले में बाहरी राज्यों से आई पांच युवतियों सहित 10 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है । इस सब में होटल मालिक व मैनेजर की संलिप्तता होने के कारण उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।



