
पटना में होगी जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन: उमेश कुशवाहा
पटना- 06 दिसंबर। जनता दल यूनाइटेड के संगठनात्मक चुनाव के अंतिम दौर में 10 दिसंबर को कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक तथा 11 दिसंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर मुहर लगेगी एवं नेशनल एजेंडा पर चर्चा होगी। ये बातें आज पार्टी कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी का खुला अधिवेशन कराने का मौका मिला। बिहार प्रदेश जनता दल अपनी ओर से इसे शानदार, भव्य और यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह,प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा एवं परिमल कुमार भी उपस्थित रहे।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूरे देश से निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे जबकि खुला अधिवेशन में हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के सभी बड़े नेता एवं बिहार इकाई के जिला स्तर के पदाधिकारी और प्रमुख साथी को आमंत्रित किया जा रहा है। उस दिन निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर मुहर लगेगा तथा हमारे जो अन्य नेशनल एजेंडा हैं उससे राष्ट्रीय अध्यक्ष सबको अवगत कराएंगे।
एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में जगह नहीं मिलने के कारण इसे पटना में आयोजित किया जा रहा है। अति पिछड़ों को निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रम फैलाना चाहती है जबकि हमारे नेता ने शुरू से ही आरक्षण के पक्ष में हैं। नीतीश के उनके रहते अति पिछड़ों के आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता। क्योंकि, मुख्यमंत्री आरक्षण के लिए संकल्पित हैं।



