
पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चन्नी,अमरिंदर समेत कई ने किया पर्चा दाखिल
चंड़ीगढ़- 31 जनवरी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने में एक दिन शेष बचा है। जिसके चलते सोमवार को प्रदेश में भारी संख्या में प्रत्याशियों ने भारी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए।
पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री रहे पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने अपने पुश्तैनी विधानसभा क्षेत्र लंबी से नामांकन दाखिल किया। बादल आज सुबह मलौट में पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल के जीवन का यह 13वां चुनाव है। बादल के बेटे एवं अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। सुखबीर बादल अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मलौट पहुंचे और पिता प्रकाश सिंह बादल के कवरिंग कैंडीडेट के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला शहरी सीट से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर अमरिंदर सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद रहे। पंजाब में दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह बरनाला पहुंचे। वहां उन्होंने भदौड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
चन्नी को बीते कल ही भदौड़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी के चर्चित उम्मीदवार एवं पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर से तथा फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने मोगा से नामांकन दाखिल किया।