
पंचायत प्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी- सरकार ने जारी किए 72.32 करोड़ रुपये, जल्द मिलेगा वेतन
पटना- 23 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बकाये मासिक वेतन और भत्ते का भुगतान अब जल्द किया जा सकेगा। इसके लिए बिहार में पंचायती राज विभाग की ओर से 72 करोड़ 32 लाख रुपये उपलब्ध करवाये हैं, जिससे 15 दिसम्बर, 2021 तक जनप्रतिनिधियों को उनके बकाये मासिक भत्ते दिये जाएंगे। इस संबंध में राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया हैं।
इसकी जानकारी देते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों जिला परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख/उप प्रमुख/सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया/उप मुखिया/सदस्य एवं ग्राम कचहरी के सरपंच/उप सरपंच एवं पंच के मासिक भत्ता के लिए कुल 72 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि से 15 दिसम्बर 2021 तक के जो जनप्रतिनिधि रहे हैं, उनके बकाये मासिक भत्ता को शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस राशि में 1 करोड़ 37 लाख 60 हजार जिला परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को तथा 06 करोड़ 94 लाख 40 हजार से पंचायत समिति के प्रमुख/उप प्रमुख एवं सदस्यों को तथा 32 करोड़ रुपये से मुखिया/उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को एवं 32 करोड़ से ग्राम कचहरी के सरपंच/उप सरपंच एवं पंचों को बैंक खातों में सीएफएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।



