
नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी- 22 जून। एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर आरोपित पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बेटी डेढ़ माह की गर्भवती है। इधर, घटना के बाद से जलपाईगुड़ी में पेशे से प्रोफेसर पिता के खिलाफ शिक्षक महल ने निंदा किया है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग के पिता कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग पिता के डर से किसी के सामने अपना मुंह नहीं खोल रही थी। जिसके बाद नाबालिग बीमार पड़ गई। शारीरिक जांच के बाद नाबालिग की मां को पता चला कि लड़की डेढ़ महीने की गर्भवती है। तब नाबालिग ने मां को सारी बात बताई। जिसके बाद नाबालिग की मां ने बुधवार को अपने पति के खिलाफ जलपाईगुड़ी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जलपाईगुड़ी महिला थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



