
दो लोक सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गुवाहाटी- 17 सितम्बर। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय असम की टीम ने दो अलग-अलग जिलों से दर्ज करायी गयी शिकायत के तहत शनिवार को अभियान चलाते हुए दो लोक सेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

निदेशालय में दर्ज करायी गयी शिकायत के तहत जोरहाट जिला के ड्रग्स इंस्पेक्टर जाह्नबी कलिता ने फार्मेसी खोलने की अनुमति जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। इसके अतिरिक्त, निदेशालय में एक अन्य शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि धुबरी जिला के बिलासीपारा राजस्व मंडल कार्यालय के वरिष्ठ सहायक महबूब मोल्ला ने शिकायतकर्ता से उसके भूमि सीमांकन कार्य को करने के लिए रिश्वत के रूप 4 हजार रुपये की मांग की थी।
रिश्वत का भुगतान करने के लिए अनिच्छुक दोनों शिकायतकर्ताओं ने उपरोक्त लोक सेवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया था। शनिवार को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के एक दल ने जोरहाट के वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर जाह्नबी कलिता को कार्यालय के अंदर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बाद में निदेशालय की टीम ने जाह्नबी कलिता के घर में तलाशी अभियान चलाते हुए 7 लाख 73 हजार 700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
इसी तरह टीम ने धुबरी जिला के बिलासीपाड़ा राजस्व अंचल कार्यालय में वरिष्ठ सहायक महबूब मोल्ला को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।