
देश की आजादी में बिहार की भूमिका रही अहम: सुरेन्द्र राणा
पटना- 26 जनवरी। 73वें गणतन्त्र दिवस के शुभअवसर पर भारतीय स्टेट बैंक पटना मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र राणा द्वारा स्थानीय प्रधान कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। श्री राणा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना संदेश देते हुए उन सैनिकों को भी याद किया। जिनके संघर्ष एवं त्याग के कारण आज हम एक गणतंत्र भारत के नागरिक के रूप में जश्न मना रहे हैं। अपने अभिभाषण में श्री राणा ने संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के साथ-साथ दायित्वों को भी निर्वहन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बिहार के अहम भूमिका को भी उन्होने उल्लेखित किया। उन्होने देश के उन्नति में भारतीय स्टेट बैंक के एक आर्थिक सेनानी के रूप में अहम भूमिका को भी वर्णित किया। गणतन्त्र दिवस के इस अवसर पर एसबीआई के कर्मचारी श्री सुदिप्तो मजूमदार को बिहार में फुटबाल के प्रोत्साहन के लिए एवं श्री धर्मेंद्र कुमार को 10 मीटर एयरपिस्टल शूटिंग मे राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने तथा खेल जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एनजीओ जे एम इंस्टीट्यूट आफ स्पीच अँड हियरिंग द्वारा संचालित “आसरा” के विशेष बालिकाओं के बीच कंबल एवं मिठाई का वितरण भी किया गया
कार्यक्रम में महाप्रबंधक जन्मेजय मोहंती,मृगांक जैन,मनोज कुमार गुप्ता एवं सुनील अरोड़ा एवं मण्डल विकास अधिकारी शुभेन्दु नारायण दास सहित बैंक के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे ।



