
दिल्ली: घर में घुसकर डकैती करने वाले दो नाबालिगों समेत 5 गिरफ्तार
नई दिल्ली- 8 नवंबर। दक्षिणी जिले के अम्बेडकर नगर इलाके में एक घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग पर से पर्दा उठाते हुए अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने दो नाबालिगों समेत पांच आरोपितों को पकड़ लिया है। नाबालिगों के अलावा गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमन उर्फ पवन (23), रजत उर्फ देव कुमार और आकाश के रूप में हुई है, जिनके पास से एक पिस्टल, एक चाकू और लूटी गई रकम बरामद की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना गत तीन नवम्बर की शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास की है। इस दौरान एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसके घर में घटना वाले दिन अचानक से चार लोग घुस आए। आरोपितों ने घर में हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी और सभी को बंधक बनाकर घर से 25 हजार रुपए नगदी, ज्वेलरी व मोबाइल लूट लिया और घर से फरार हो गए।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपितों के बारे में इनपुट मिला, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों नाबालिगों समेत पांच आरोपितों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों में से अमन एवं रजत का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।



