
दरभंगा के झझरा में गरजे लालु,कहा: 2015 में नीतीश को सीएम बनाया पर उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे
दरभंगा-27 अक्टूबर। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कुशेश्वरस्थान के झझरा गांव में अपने उम्मीदवार गणेश भारती के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए आमजन से राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन का बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने तेजस्वी यादव के बजाय उन्हें सीएम बनाया लेकिन वे उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि 2015 में नीतीश कुमार की जेडीयू से ज्यादा सीट आरजेडी को मिला था। हम चाहते तो तेजस्वी को सीएम बना सकते थे, लेकिन हमने अपना वचन निभाते हुए नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया। बावजूद उन्होंने हम लोगों के साथ क्या किया, आप सबों पर जाहिर है। लालू ने कहा, ”नीतीश कुमार सुन लो, पूरे बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया था। हर जाति-धर्म के लोगों ने वोट किया था। हमको तो इ लोग जेल में भिजवा दिया था कि लालू यादव निकले नहीं, लेकिन हमारा तेजस्वी यादव ने घूम-घूमकर आपको जगाया। हमारे जीते प्रत्याशियों को हराया गया।अब बेईमानी का हिसाब होगा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एनडीए पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन डबल इंजन की यह सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 30 अक्टूबर को आपलोग राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट देकर इस सरकार के बेईमानी का बदला लें। सभा में राजद के तेजस्वी यादव,पुर्व विधायक डा फैयाज अहमद,भोला यादव सहित कई मौजुद थे।



