
तमिलनाडु के राज्यपाल बनाम राज्य सरकार पर बोले कपिल सिब्बल, केन्द्र सरकार कर रही है राज्यपाल के पद का दुरुपयोग
नई दिल्ली- 01 जुलाई। तमिलनाडु के राज्यपाल बनाम राज्य सरकार के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, पहले राज्यपाल के पदों का दुरुपयोग नहीं किया जाता था। अब राज्यपाल वही करते हैं जो केंद्र उनसे कहता है। राज्यपाल की भूमिका गैर-भाजपा शासित राज्यों में सरकार गिराने की होती है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में राज्यपाल ने ऐसा ही किया।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल आरएन रवि ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि बाद में राज्यपाल ने अपने फैसले को बदल दिया और मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के आदेश को फिलहाल स्थगित रखने का फैसला किया है।तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।



