
डबल इंजन सरकार बिहार के विकास के पथ पर अग्रसरः नितिन नवीन
मधुबनी- 21 सितंबर। जिले के लोगों का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। जिले में यातायात को सुगम बनाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण और जीर्णाेद्धार कार्य की शुरुआत की गई है। इन परियोजनाओं का शिलान्यास रविवार को कार्यक्रम का आयोजन शहर स्थित विवाह भवन से बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपने कर-कमलों से किया। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते आज बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। मंत्री श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत तीन हजार करोड़ रूपये की मंजुरी हुई है। जिसमें से मधुबनी शहर के विकास पर सौ करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि मधुबनी के विकास के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं और उनके द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाती है। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की घोषणा की गई। राजनगर से बाबूबरही होते हुए गुटौना तक 25 किमी और 24 किमी लंबी सड़क का निर्माण 621.54 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे दोनों प्रखंडों के बीच यातायात आसान होगा और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। खजौली से सूकी तक 2.89 किमी सड़क 976.56 लाख रुपये की लागत से बनेगी। वहीं औंसी जीरो माइल से कमतौल तक 15.50 किमी लंबी सड़क 6667.64 लाख रुपये में बनाई जाएगी, जो शिक्षा और व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। शहरी क्षेत्रों में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। आर.के. कॉलेज मेन गेट से किशोरी लाल चौक तक 2.10 किमी लंबी सड़क 1270.72 लाख रुपये में बनेगी, जबकि सिंघानिया चौक से स्टेडियम होते हुए श्री हाई स्कूल तक 2.45 किमी सड़क 1752.65 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाएगी। इन परियोजनाओं से न केवल मधुबनी जिले की परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे सामाजिक व आर्थिक जीवन में सुधार आएगा। सरकार का यह कदम दर्शाता है कि बिहार में विकास कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सांसद अशोक कुमार यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ,पूर्व मंत्री सह विधायक बिनोद नारायण झा एवं विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल उपस्थित थे।