
टिकटॉक पर ट्रंप ने कहा- US को मिल रही है जबरदस्त वैल्यू
लंदन- 18 सितम्बर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकटॉक की “तगड़ी वैल्यू” की सराहना की और ऐलान किया कि वे शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस मुद्दे पर बात करेंगे।
ट्रंप ने कहा, “हम शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात करेंगे ताकि टिकटॉक पर कुछ अंतिम रूप दिया जा सके। इसमें अपार क्षमता (tremendous value) है और मैं इसे गंवाना नहीं चाहता। मुझे टिकटॉक पसंद है। अमेरिका को इससे एक जबरदस्त मूल्य मिल रही है, और मैं इसे यूं ही बर्बाद नहीं करना चाहता।”
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि ऐप का एल्गोरिद्म किस देश के नियंत्रण में होगा,तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया।
इससे पहले, इस हफ्ते मैड्रिड में अमेरिकी और चीनी अधिकारियों की मुलाकात में टिकटॉक डील के लिए फ्रेमवर्क पर सहमति बनी थी।
सूत्रों के अनुसार,नए निवेशकों के समूह के पास टिकटॉक में लगभग 80% हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी चीनी शेयरधारकों के पास रहेगी। इस नए कंसोर्टियम में ओरेकल, आंद्रेसेन, होरोविट्ज़ और सिल्वर लेक जैसे निवेशक शामिल होंगे। संचालन एक बहुसंख्यक-अमेरिकी बोर्ड करेगा,जिसमें एक सदस्य ट्रंप प्रशासन की ओर से नियुक्त होगा।