
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव-2021 बेहतर प्रशिक्षण से चुनाव जैसा जटिल लगने वाला कार्य भी हो जाता सुगम -चुनाव आयुक्त
जयपुर, 28 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कहा कि स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपादित करने में प्रशिक्षित टीम बेहतर परिणाम देती है। उन्होंने कहा कि यदि कार्मिक और अधिकारीगण मनोयोग से प्रशिक्षण लें तो चुनाव जैसा जटिल लगने वाला काम भी सुगम और आसान लगने लगता है।
चुनाव आयुक्त मंगलवार को सचिवालय स्थित एनआईसी सेंटर से प्रदेश के 7 जिलों के पंचायत समिति और जिला परिषद के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर यह 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशिक्षण वर्चुअली दिया जा रहा है। पहले और दूसरे दिन पंचायत समिति के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और तीसरे दिन जिला परिषद के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता ने बताया कि चुनाव को सुगम एवं सुचारू संचालन के लिए भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही एवं श्रीगंगानगर जिला परिषद के सहायक रिटर्निंग अधिकरियों तथा संबंधित जिलों की समस्त पंचायत समितियों के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उप सचिव श्री अशोक जैन ने बताया कि रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी चुनाव के लिए अहम कड़ी होते हैं। नामांकन से लेकर मतगणना तक विभिन्न कार्यों के संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी परेशानी की वजह बन जाती है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण से चुनाव के दौरान आने वाली किसी भी समस्या का तुरंत समाधान पा सकते हैं।
विधि सलाहकार श्री महेश यादव से पीपीटी के जरिए निर्वाचन संबंधी सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संबंधी बारीकी को समझने के लिए अनुभव या प्रशिक्षण बेहद जरूरी होता है। वर्चुअल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के भी विस्तार से जवाब दिए।
वर्चुअल बैठक में सहायक सचिव श्रीमती ज्योति प्रजापत सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।