
जयपुर एक्सप्रेस में RPF जवान की फायरिंग में मारे गए मुस्लिम व्यक्ति के परिवार से मिले पूर्व सांसद पप्पू यादव, कहा- देश में अपराधिक घटना बढ़ रही
मधुबनी- 02 अगस्त। जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव बुधवार की देर शाम बिस्फी थाना क्षेत्र के परवता गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक मो. असगर के परिजनों से मिले। मो. असगर की मौत बीते सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान द्वारा की गयी फायरिंग में हो गयी थी। पप्पू यादव ने उक्त घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर हुए कहा कि सरकार मृतक के परिजन को सुरक्षा एवं मुआवजा दें। साथ ही उन्होंने अपने ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया। उन्होंने कहा कि देश में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इस पर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है। देश के साथ-साथ प्रदेश को भी बचाना आज प्राथमिकता है। उन्होंने मृतक के बहन एवं सभी बच्चों के शादी में आर्थिक सहयोग करने की भी बात कही। मौके पर बेचन यादव,मदन यादव,जिला परिषद सदस्य जियाउद्दीन,मो.असरफ,उमेश यादव,कैलाश यादव, अनिल कुमार,राकेश चोपाल, अशोक यादव, सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।



