
जमीन के विवाद में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या
रायबरेली- 04 अप्रैल। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात को एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा निवासी चमनलाल लोधी (30) का करीब एक दशक से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। इस मामले में कई बार कोतवाली में शिकायत की गई लेकिन हर बार सुलह समझौता कराकर मामला टाल दिया गया। चमनलाल राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार की रात को वह बाबा का पुरवा चौराहे पर एक दुकान पर बैठा था। उसी समय वहां पहुंचे चार लोगों ने उसे गोली मार दी। इससे वह मौके पर गिर गया। मामले की सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण चौराहे पर आ गए। इससे लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने राजमार्ग का आवागमन खुलवाया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि जमीन के विवाद में हत्या किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।



