
जनकपुर से अयोध्या के बीच ट्रेन परिचालन का रास्ता हुआ साफ, पूर्व मध्य रेलवे उपलब्ध कराएगा ट्रेन
मधुबनी- 07 जुलाई। नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के बीच रेल सेवा बहाल को लेकर दोनों देशों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ लगाता वार्तालाप चल रही है। सभी पहलुओं पर बात संपन्न होते ही नेपाल के लोगों को राम की नगरी अयोध्या जाना आसान होगा। नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने मोबाईल पर बताया कि बीते दिनों नेपाल भौतिक पूर्वाधार एवं यातायात मंत्रालय के संयुक्त सचिव,नेपाल में भारतीय राजदूत,नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा, एसएसबी मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी,भारतीय कस्टम अधिकारियों के अलावे पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से घंटों विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रेल सेवा बहाल होना है। सभी बिन्दुओं पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई है। जल्द ही जनकपुर (नेपाल) से अयोध्या (भारत) के बीच ट्रेन सेवा बहाल किया जाएगा।
महाप्रबंधक ने कहा कि आठ-नौ बिन्दुओं पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। जिसमें जनकपुर से अयोध्या तक चलने वाली ट्रेन को पूर्व मध्य रेल उपलब्ध कराएगा। जबकि उक्त ट्रेन का मेंटनेंस कहां किया जाएगा। इसको लेकर भी चर्चा हुई। जनकपुर से अयोध्या तक जाने वाले नेपाली रेल यात्रियों का टिकट किसके द्वारा बनाया जाएगा। वर्तमान में निर्गत समय सारणी या उसमें फेरबदल किया जाए। इसके अलावे नेपाल से भारत में ट्रेन के प्रवेश करने पर कस्टम विभाग द्वारा जांच प्रक्रिया कहां पूरी किया जाएगी। तथा नेपाली नागरिकों का इमीग्रेशन कहां बनेगा। इन तमाम बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
आपको बतादें कि भारत-नेपाल के बीच वर्षो से कायम बेटी रोटी के सबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर भारत सरकार लगातार प्रयासरत हैं। दोनों देशों के बीच अंतिम चरण में वार्ता चलने के बाद ट्रेन परिचालन का रास्ता साफ होगा। जनकपुर अयोध्या ट्रेन परिचालन को लेकर मंगलवार को पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक जयनगर आगमन प्रस्तावित है।



